Tuesday 8 October 2019

Bigg Boss 13 Voting ( Vote Online) | Contestants पूरी जानकारी हिन्दी में

बिग बॉस में 17 से 18 प्रतियोगी हैं और कुछ प्रतियोगी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आएंगे। बिग बॉस हाउस में हर तरफ से लोग आते हैं। प्रतियोगियों के पास अलग-अलग पेशे हैं जैसे वे डॉक्टर, उद्यमी, शिक्षक, फिल्म अभिनेता, टीवी व्यक्तित्व, राजनेता, धार्मिक व्यक्ति या एक प्रतियोगी भी एक सामान्य व्यक्ति हो सकते हैं। जैसा कि बिग बॉस 11 से ऑडिशन लिया गया है, वे सभी सेलिब्रिटीज के साथ बिग बॉस के घर में शामिल होने के लिए आम लोग हैं। बिग बॉस इंटरनेशनल रियलिटी शो बिग ब्रदर का भारतीय संस्करण है। बिग ब्रदर रियलिटी शो में दुनिया के 54 देशों में फ्रेंचाइजी हैं। भारत में बिग बॉस 2007 में शुरू हो चुका है और जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था, बिग बॉस 1 एक बड़ी हिट थी और इसने भारी मात्रा में टीआरपी हासिल की।   भारतीय टेलीविजन में इस बड़े कद का एक रियलिटी शो हुआ और इसने भारी मात्रा में लोगो को आकर्षित किया। जब भी बिग बॉस ऑन एयर होता है तो लोग स्क्रीन पर ग्लू मारते हैं। बिग बॉस भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो है। अपनी विनम्र लोकप्रियता के कारण, बिग बॉस को किसी देश के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करने के लिए 6 अलग-अलग भाषाओं में टीवी पर प्रसारित किया गया है। बिग बॉस 13 का वोटिंग पोल बिग बॉस का वोटिंग पोल यहाँ है आप हमारी वेबसाइट में भाग ले सकते हैं और विजेता को भविष्यवाणी कर सकते हैं।

 नोट: अनौपचारिक पोल (डिस्क्लेमर: बिग बॉस का उपरोक्त वोट पोल जनता की राय के बारे में जानने के लिए wikiinfo.xyz द्वारा आयोजित किया गया है, आधिकारिक नहीं है। वोट के लिए सही तरीके से आपको उन चरणों का पालन करने की आवश्यकता है जो नीचे दिए गए हैं।)

How Can I Do Bigg Boss Voting?
Bigg Boss मे आप अपने वोट को offline और online दोनो तरीको से पूर्ण कर सकते है ।  Bigg Boss इन दोनो option के जरिये वोट करते है जिससे लोगो को आसानी हो सके और वह अपने पसंद के contestant को जीताने मे मदद कर सके । इसके साथ ही Bigg Boss की भी लोगो मे और अधिक लोकप्रियता बड़ जाती है ।


Bigg Boss Voting Online Voot App

Voot App को आप playstore से फ्री मे download कर सकते है यह एक official app है जिसकी मदद से आप अपने शो Bigg Boss को live अपने मोबाइल मे भी देख सकते है । फिलहाल मैं आपको इस app से voting कैसे करे बताऊंगा ।


Step 1: सबसे पहले आपको Voot Android Application को अपने Google Play Store से Download कर लेना है ।
Step 2: Voot Application को अब आप open करे ।
Step 3: अब आपको इसमे Sign in कर लेना है । आप Google Email Id या Facebook Id से जल्दी Sign in कर सकते है । 
Step 4: अब आपकी search box मे Bigg Boss Voting लिखकर search करना है ।
Step 5: अब आपके सामने Nominated Contestants के नाम और फोटो दिखायी देंगे ।
Step 6: आपके पसंद के Contestants को चुन कर वोट कर दे ।
Step 7: आपका वोट submit हो जायेगा । 

Bigg Boss Voting Online Voot Website
इसी तरीके से आप अब Voot Website से भी वोट कर सकते है इसके लिए आपको नीचे steps को follow करना है ।

Step 1: open Voot Website.
Step 2: अब आपको इसमे Sign in कर लेना है । आप Google Email Id या Facebook Id से जल्दी Sign in कर सकते है । 
Step 3: अब आपकी search box मे Bigg Boss Voting लिखकर search करना है ।
Step 4: अब आपके सामने Nominated Contestants के नाम और फोटो दिखायी देंगे ।
Step 5: आपके पसंद के Contestants को चुन कर वोट कर दे ।
Step 6: क्लिक करे Submit Button.
Step 7: आपका वोट submit हो गया ।

Bigg Boss Voting Missed Call

Bigg Boss मे आप offline voting भी कर सकते है इसके लिए आपको miss call के जरिये voting करनी होती है । जब आप Bigg Boss देखते है तो contestant के नाम के साथ एक number भी आता है आप उसे अपने मोबाइल से dial करके वोट कर सकते है ।


Step 1: आपके Favorite Contestant का नंबर को लिख ले ।
Step 2: अपने मोबाइल मे Phone Dialer खोले.
Step 3: Favorite Contestant का number dial करे ।
Step 4: अब call करे ।
Step 5: अब आपका call cut हो जायेगा । आपके Favorite Contestant को वोट हो गया है ।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

<< Home